इंदौर. विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्रीविद्याधाम पर मंदिर के प्रकाशोत्सव के तहत शुक्रवार सुबह 9.30 बजे स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ के विग्रह के पादुका पूजन, षोडशोपचार पूजन, अभिषेक व आरती के आयोजन हुए। शाम को 6 बजे से मां पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी का आश्रम परिसर में नौका विहार करवाया गया।