इंदौर. विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थाओं की अनदेखी और डीएवीवी प्रबंधन की लापरवाही को लेकर एनएसयूआइ की जिला कार्यकारिणी ने गुरुवार को विवि का घेराव किया। प्रदर्शन की पूर्व सूचना के चलते पुलिस तैयारी के साथ तैनात थी। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।