इंदौर. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में रविवार को प्रभु वेंकटेश का सूक्त स्तोत्र पाठ का वाचन घंटे, घडिय़ाल, शंख की गूंज के बीच हुआ। इसके साथ केसल जल, दही, दूध से ज्येष्ठाभिषेक कराया गया। महाभिषेक की शुरुआत अनंत विभूषित रामानुजाचार्य, नागोरिया पीठाधिपति स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य के सान्निध्य में हुई।