इंदौर. गांधी नगर डिपो में मेट्रो ट्रेन का सेफ्टी ट्रॉयल रन बरसते पानी के बीच हुआ। अफसर व विशेषज्ञों की उपस्थिति में मेट्रो को डिपो से बिजली सर्व होने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी और करीब सवा किलोमीटर का फेरा पूरा किया। इस महीने मुख््यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में ट्रॉयल रन होना है, अगले एक दो दिन में कुछ बचे हुए काम पूरा होने के बाद मेट्रो को ट्रेक पर भी चलाकर देखा जाएगा।