Sonam Raghuwanshi News: मध्यप्रदेश के इंदौर(Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी(Raja Raghuvanshi) की हत्या के बाद सोमवार यानी 9 जून को पत्नी सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi) को गाजीपुर(Gazipur) से गिरफ्तार कर लिया गया है…मेघालय पुलिस(Meghalaya Murder Mystery) की ओर से दावा किया गया है कि सोनम ने ही राजा की हत्या कराई है…वहीं, राजा की मां ने एक खुलासा किया है…उन्होंने बताया कि शादी के बाद हनीमून पर जाने की प्लानिंग थी…सोनम ने शिलांग (Shillong) जाने का टिकट बुक कर लिया था, लेकिन ट्रिप से वापस जाने का टिकट नहीं था।…