इंदौर. मणिपुर हिंसा के विरोध में मंगलवार को इंदौर के रीगल तिराहे पर महिलाओं ने मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। महिलाओं ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ किए जा रहे अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं है। इस पर केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।