इंदौर. शहादत दिवस पर शहर के युवाओं ने शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया। संस्था संघमित्र, हिंद प्रहरी और जाग्रत युवा संगठन ने मशाल रैली निकाली। फूटी कोठी चौराहे से बड़ी संख्या में युवा हाथ में मशाल थामकर महूनाका चौराहा स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा तक आए। आयोजक नयन दुबे ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अगुआई में मशाल यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरूआत होने से पहले बाबा सत्यनारायण मौर्य ने फुटीकोठी चौराहे पर भारत माता की आरती की।