जबलपुर. कछपुरा माल गोदाम में दिनभर चल रही वाहनों की धमाचौकड़ी से जहां क्षेत्रीय नागरिक परेशान हैं। वहीं कच्चा मार्ग होने के कारण धूल का गुबार दिनभर उड़ताल है। इस प्रदूषण से क्षेत्रीय लोगों को श्वांस लेने में परेशनी होती है। बावजदू इसके जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।