जबलपुर. गढ़ा स्थिति राधाकृष्ण मंदिर के पीछे प्राचीन बावली बनी है। इसमें हमेशा पानी भरा रहता है। यह जलस्रोत क्षेत्र का भूजलस्तर अच्छा रखने में सहायक है। चिंता का विषय यह है कि उक्त बावली रखरखाव के अभाव में बदहाली की शिकार हो गई है। यहां क्षेत्रीय लोग गंदगी करते हैं, जिससे बावली का पानी भी दूषित हो गया है।