Bastar Dussehra: बस्तर में 600 साल पुरानी दशहरा परंपरा इस साल भी पूरे श्रद्धा भाव से निभाई गई। राजपरिवार के सदस्य महल से निकलकर सरगीपाल वन पहुँचे, जहाँ उनका आम लोगों ने स्वागत किया। परंपरा के तहत राजपरिवार द्वारा बेलफलों का प्रतीकात्मक विवाह मनाया जाता है।