जगदलपुर। गुरुवार को नगरनार के गोजू मुंडा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। दोपहर में तीनों बच्चों को तालाब से जब बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चे अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। बच्चों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। बच्चों की मांओं समेत अन्य मांओं का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, बच्चों के परिजनों को प्रशासन ने ४-४ लाख रुपए की आर्थिक सहायत प्रदान की है। गुरुवार दोपहर को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन को जैसे ही यह सूचना मिली कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के तीन बच्चों की नगरनार में तालाब में डूबने से मौत हो गई है, वे तुरंत ही महारानी अस्पताल पहुंच गए। पीडि़त परिजनों को ढांढ़स बधाया। जैन ने कलेक्टर से परिजनों को आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने कहा। घटना के बाद विधायक रेखचंद जैन महारानी अस्पताल से नगरनार तक मौजूद रहे। उन्होने पीडि़त तीनों परिवारों के परिजनों को ढाढंस बंधाया और किसी भी परिस्थति में उनके साथ रहने की बात कही। देर शाम नगरनार पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान व बीईओ एमएस भारद्वाज को आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति कर यथाशीघ्र विभागीय सहायता उपलब्ध कराने निर्देशित किया।