जयपुर. चिकित्सा विभाग ने 10 नई मोबाइल फूड सेफ्टी लैब्स बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने हाल ही बजट में इनकी घोषणा की थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि नई लैब शुरू होने से प्रदेश में आमजन को खाद्य पदार्थों की जांच तुरंत करवाने की सुविधा मिल सकेगी।