जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जोन सात के वैशाली एलिगेंस में कार्रवाई की। यहां भूखंड संख्या 04 पर शून्य सेटबैक और बिल्डिंग बॉयलाज के विरुद्ध हो रहे निर्माण को सील कर दिया। इस छह मंजिला इमारत में 14 फ्लैट बना लिए थे।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि 14 सितम्बर, 2021 को नोटिस दिया था। इसके विरुद्ध निर्माणकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इसके बाद निर्माणकर्ता ने जोन-07 से तीन मंजिल के मानचित्र अनुमोदित करवा लिए, लेकिन मौके पर अनुमोदित मानचित्र के विपरीत काम शुरू कर दिया। फ्लैट के दरवाजों के सामने ईंटों की दीवार खड़ी कर सील कर दिया।