जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जयपुर जिले की 19 सीटों पर करीब 24 हजार से अधिक मतदाताओं ने कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आए। सभी मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया है। जयपुर शहर की 10 सीटों पर 14 हजार से अधिक मतदाताओं ने तो ग्रामीण की नौ सीटों पर 10 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा पसंद आया। खास बात यह रही है कि विधाधर नगर, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भजपा-कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर नोटा काबिज हुआ है।
निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार दस सीटों पर नोटा को कुल 14 हजार 168 मत मिले हैं। इसके तहत विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1568, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 1463, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1026, मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र में 1598, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 1377 मतदाताओं ने नोटा को चुना है। इससे नोटा यहां पर तीसरे स्थान पर काबिज रहा है।
इसी प्रकार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 1296, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 1216 और बगरू विधानसभा क्षेत्र में 2407 मतदाताओं ने नोटा को चुना है। यहां भी नोटा चौथे प्रत्याशी की भूमिका में रहा है। इसके अलावा झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1111 मत मिलने से छठवें स्थान और आमेर विधानसभा क्षेत्र में 1106 मत के साथ आठवें स्थान पर रहा है।
जयपुुर ग्रामीण पर यह रही िस्थति
विधानसभा : नंबर ::: नोटा मत
बस्सी : : चौथे नंंबर: 1411
कोटपूतली : छठवें नंबर : 930
चौमू : छठवें : 987
विराटनगर : छठवें नंबर : 1344
चाकसू : छठवें : 1147
शाहपुरा : सातवां : 1035
फुलेरा : पांचवें नंबर : 1220
दूदू : पांचवें 1232
जमवारामगढ़ : चौथे नंबर : 1438