झालावाड़. झालावाड़ के डोला गांव में खेलने के दौरान तालाब ( pond ) में डूबने से 2 बालिकाओं ( girls ) की मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रामकिशन मेघवंशी ने बताया कि छोड़ी मार्ग पर स्कूल के नवनिर्मित कमरों में 4 बालिकाएं खेल रही थी। इसी दौरान खेलते-खेलते तालाब पर पहुंच गई। इनमें से दो बालिका रसीला और दीक्षा का पैर फिसलने से दोनों पाल से तालाब में गिर गई। इस पर साथ में खेल रही दोनों बालिकाएं गांव पहुंची और सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों को पानी से बाहर निकाला और चिकित्सालय ( Hospital ) लेकर आए, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत ( death ) हो गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहंची पुलिस ( Police ) ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखाया।