Janaki Navami: वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी पर राम मंदिरों में जानकी नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्रजी मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं को साल में एक बार ही माता जानकी के चरण कमलों के दर्शनों का मौका मिलता है। मंदिर में सुबह जनक दुलारी सीता माता का जन्माभिषेक कर षोडशोपचार के साथ पूजन किया गया। ठिकाना मंदिर श्रीरामचंद्रजी में महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में सुबह 11 बजे 101 किलो दूध, केसर, चंदन, खस, गुलाब जल आदि से पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद रियासत कालीन आभूषण, राजसी जामे आदि से माता जानकी का शृंगार किया गया। जन्म के बाद सीताजी को पचरंगी पोशाक, जेवर, मेहंदी, टीका, ओढ़नी, कंगन आदि अर्पित किए गए। इसके बाद मंदिर परिसर बधाई गान से गूंज उठा।