16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में 65 में से 58 दौड़ रहीं 108 एम्बुलेंस लेकिन घंटों इंतजार के बाद नहीं भी पहुंच रहीं

ज्यादातर घायल व गंभीर बीमार लोगों को ऑटो, ई-रिक्शा, कार समेत अन्य निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Google source verification

देवेन्द्र सिंह राठौड़

जयपुर. हेल्पलाइन 108 व 104 एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल गंभीर व दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का दर्द बढ़ा रही है। इसको लेकर सेवा प्रदात्ता फर्म के अधिकारियों का दावा है कि ज्यादातर हड़ताली कर्मचारी पुन: काम पर लौट आए हैं, नई भर्ती भी हुई है। जिससे अकेले जयपुर में 80 फीसदी से ज्यादा 108 एम्बुलेंस फिर से सड़कों पर दौड़ने लगी हैं। जबकि धरातल पर स्थिति इससे उलट है। राजस्थान पत्रिका ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ज्यादातर घायल व गंभीर बीमार लोगों को ऑटो, ई-रिक्शा, कार समेत अन्य निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

msg358978255-20845.jpg

रिपोर्टर से ड्राइवर बोला, देख लो साब… और कोई व्यवस्था हो जाए तो


पड़ताल के दौरान रिपोर्टर ने 108 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जेएलएन मार्ग के समीप दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना दी। दो बार हेल्पलाइन नंबर पर कर्मचारी ने अधूरी बात सुनकर कॉल कट कर दिया। तीसरी बार में उसने एम्बुलेंस के आने आश्वासन दिया। कुछ देर बाद दोबारा कॉल किया और कॉल होल्ड पर रख ड्राइवर से बात कराई। ड्राईवर ने मानसरोवर में होना बताते हुए कहा कि आने में 45 से 50 मिनट लग जाएंगे साब, जल्दी है तो, कोई और व्यवस्था कर लों। इंतजार के बाद भी गाडी नहीं पहुंची।

एसएमएस में रोजाना 50 से ज्यादा आती थी


पड़ताल में पता चला कि हड़ताल के बाद से अब तक एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी व ट्रोमा सेंटर में एक भी 108 एम्बुलेंस घायल या मरीज को लेकर नहीं पहुंची। जबकि हड़ताल से पहले रोजाना 40 से 50 पहुंच रही थी। ट्रोमा सेंटर के काउंटर पर बैठे कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों की एम्बुलेंस जरूर आ रही है।

msg358978255-20843.jpg

पहले इंतजार कराया फिर मना किया

ट्रोमा सेंटर में घायल अवस्था में पहुंची नायला निवासी एक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला का पांव फिसल गया था। जिससे सिर में चोट लगी और खून बहने लगा। तुरंत 108 एम्बुलेंस केे लिए फोन किया। पहले तो हेल्पलाइन नंबर पर कर्मचारी ने उनसे जानकारी ली फिर 15 मिनट तक इंतजार कराया और बाद में मना कर दिया। मजबूरन महिला को ई रिक्शा से ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे।

जिम्मेदार भी अनजान, पता नहीं कहां दौड़ रही


सेवा प्रदात्ता फर्म के मीडिया प्रभारी भानु सोनी ने बताया कि जिले में 65 में से 58 एम्बुलेस दौड़ रही हैं। अगर वे समय पर नहीं पहुंच पा रही है तो, गलत बात है। हर रोज इसकी जानकारी ली जा रही है। ऊधर इस मामले में राजस्थान प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुजाराम ने सेवा प्रदात्ता फर्म पर सवाल उठाते हुए बताया कि 80 फीसदी तो छोड़ो 20 फीसदी भी एम्बुलेंस चला लेते तो, पुराने कर्मचारियों से सेवा समाप्ति के बाद वापस काम पर लौटने की अपील नहीं करते।