असम में आसमान से आफत बरसने का सिलासिला थम नहीं रहा है. आधे हिंदुस्तान में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. असम के 33 में से 21 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. किनारों पर लगातार तबाही मचा रही हैं. सूबे के 1500 से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. ऊपर से बारिश लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा रही है.असम के 33 में से 21 जिलों के अबतक 8.69 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन की घटना के कारण तीन और लोगों की जान चली गई है और वहीं लोगों की मौत का आंकड़ा 6 हो गया है.वहीं भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो गई और 133 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। इस समय प्रयाग राज में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद संगम पर जनजीवन प्रभावित है।