14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

VIDEO : ट्रेन में रात 1 बजे शराबियों के बीच फंस गईं AAP नेत्री, फिर जो हुआ वो…

Railway's Women Security Reality Video : मामला जयपुर से श्रीगंगानगर की ओर जाने वाली एक ट्रेन का है, जिसमें आम आदमी पार्टी राजस्थान की महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष गायत्री बिश्नोई सफर कर रहीं थीं।

Google source verification

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सुरक्षा इंतज़ामों के दावों की पोल एक बार फिर खुलती दिख रही है। इस बार एक राजनीतिक दल की नेत्री ने ना सिर्फ ट्रेन के अंदर असामाजिक यात्रियों की कारगुज़ारी का हाथों-हाथ पर्दाफ़ाश ही किया बल्कि वीडियो रिकॉर्ड कर आंखों-देखा हाल भी सुना डाला।

दरअसल, ये चौंकाने वाला मामला जयपुर से श्रीगंगानगर की ओर जाने वाली एक ट्रेन का है, जिसमें आम आदमी पार्टी राजस्थान की महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष गायत्री बिश्नोई सफर कर रहीं थीं। बिश्नोई ने बताया कि ट्रेन की एसी सेकंड क्लास तक की सुरक्षित माने जाने वाले कोच में असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी सीट के नज़दीक करीब तीन लोग बेख़ौफ़ होकर शराब पीते हुए अभ्रद्र भाषा में बात कर रहे थे। इससे परेशान जब यात्रियों ने इन्हें टोका तो ये उल्टा उन्हें ही धमकाने लगे। यहां तक कि ट्रेन में आरपीएफ जवानों या अन्य सुरक्षा इंतज़ाम भी नदारद रहे।

बिश्नोई ने रात करीब एक बजे की इस पूरी घटना की लाइव रिकॉर्डिंग की और अब इसे रेलवे से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को नाकाफी बताया और सवाल किया कि यदि ट्रेन में किसी यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?