जयपुर. जोधपुर में हुए एडवोकेट जुगराज सिंह चौहान हत्याकांड का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। वकीलों पर लगातार हो रहे हमलों के कारण वकील समुदाय में काफी रोष दिखाई दे रहा है। दोषियों को सजा दिलवाने व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जयपुर में आज गुरुवार को तीसरे दिन भी संपूर्ण न्यायालयों न्यायिक कार्य स्थगित रहा। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज की दिन दहाड़े की नृशंस हत्या के विरोध में एंव एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सभी वकील न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। हत्याकांड के विरोध में गुरुवार दोपहर में सेशन कोर्ट गेट नंबर 1 से अधिवक्ताओं की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस कलेक्ट्रेट होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। अधिवक्ताओं ने आंदोलन की आगे की रणनीति के लिए संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। 24 फरवरी को हत्याकांड के विरोध में वाहन रैली निकाली जाएगी।