जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक हादसा वायुसेना का एक विमान एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया में पहुंचा जब विमान का लेफ्ट विंग हाई मास्ट के पोल से जा टकराया। हालांकि विमान के पायलट की सूझबूझ और वहां मौजूद स्टाफ की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई।
ऐसे हुआ हादसा
सूत्रों के मुताबिक सुबह 11.30 बजे के करीब वायुसेना का विमान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद फॉलो मी वाहन के दिशानिर्देश की पालना के समय ध्यान हटने से यह हादसा हो गया। विमान को एयरपोर्ट के रनवे संख्या 39 में बने पार्किंग एप्रन पर पार्क किया जा रहा था। ध्यान हटने से विमान अनियंत्रित हुआ और नजदीक ही एक पोल से जा टकराया। राहत कि बात ये रही कि न तो विमान को कोई क्षति पहुंची और न ही पायलट या स्टाफ कार्मिकों को कोई परेशानी हुई है।
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी बयान के मुताबिक एयरफोर्स का विमान पार्क होते समय विमान का विंग हाई मास्ट लाइट के पोल से टकरा गया। जल्द विंग को बदलकर विमान को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी तुरंत वायुसेना और एयरपोर्ट अथारिटी ने ली।