राजस्थान विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में रविवार को पूर्वछात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजीव जैन ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.टीएन भटनागर,प्रो.बीके शर्मा,कर्नल वीएस तंवर और भौतिक शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. आरके सिंघल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि प्रो.टीएन भटनागर ने भौतिकशास्त्र विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का यह विभाग अपने शिक्षण और शोध के लिए पूरे देश में काफी विख्यात है। यहां के शिक्षक और विद्यार्थी पूरे देश में विभाग का भी नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं प्रो. वाई के विजय ने प्रो. सराफ की तस्वीर का अनावरण करते हुए उनके जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की। प्रो.बीकेशर्मा ने विभाग के संस्मरण पूर्व छात्रों के साझा किए। इसके बाद् विभाग के पूर्व छात्रो का शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित दिया। सभी पूर्व छात्रों ने फिर से मिलने की भावना का भी इजहार किया।