महानायक फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन चार्टर्ड विमान से जोधपुर पहुंचे। बच्चन TVS कंपनी की सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे। यह विवाह समारोह उमेद भवन में आयोजित होगा। बिग बी विवाह समारोह के अलावा फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग में भी हिस्सा लेंगे यह शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ स्थित रेम्पार्ट पर चल रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चौपड़ा के प्रॉडक्शन में बन रही विजय कृष्ण आचार्य लिखित व निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अमिताभ व आमिर एक साथ नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में केटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, फातिमा सना शेख व शशांक अरोड़ा भी हैं।