जयपुर। उत्तराखंड में अंकिता की हत्या के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन किया गया। महारानी कॉलेज के बाहर महर्षि दयानंद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सवेरा टाक और कॉलेज छात्राओं ने नारेबाजी की। छात्राओं ने उत्तराखंड सरकार और मोदी सरकार से हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इधर, छात्राओं के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। प्रदर्शन में राजस्थान यूनिवर्सिटी की संयुक्त सचिव धरा कुमावत, छात्रा गुंजन, कोमल मोहनपुरिया सहित अनेक छात्राएं मौजूद रही। छात्रा कोमल मोहनपुरिया ने बताया कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। वहीं, बीजेपी सरकार होने के बाद भी जघन्य अपराध हो रहे हैं।