भारतीय वायुसेना को मिलने वाले अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स की पहली खेप आज ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच जाएगी.अपाचे आज AN 224 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचेगें। इसके बाद इन्हें यहां तैयारकर अगस्त के आखिरी हफ्ते में उन्हें भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल होने के लिए पठानकोट भेजा जाएगा.अपाचे की पहली स्क्वाड्रन पठानकोट में तैनात रहेगी जिसके पहले कमांडिंग अफसर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे. पठानकोट में तैनात वायुसेना की 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन फिलहाल MI-35 हेलीकॉप्टर्स उड़ाती है और अब ये देश की पहली अपाचे स्क्वाड्रन होगी.दूसरी स्क्वाड्रन असम के जोरहाट में तैनात होगी.संभावना है कि 2020 तक सभी अपाचे भारतीय वायुसेना को मिल जाएंगे.भारत ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर्स की ख़रीद की है.