जयपुर/जोधपुर
जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. मनोज तंवर ने बताया कि वन्यजीव को गर्मी, लू और हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए कूलर, सिरकियों की टाटे का इंतजाम किया गया है। पिंजरों की धुलाई और आसपास मिट्टी पर सुबह-शाम पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वन्यजीवों को गर्मी जनित रोगों से बचाव के लिए उनके भोजन और पानी के माध्यम से मल्टीविटामिन खुराक शुरू कर दी गई है।