दूदू के मौजमाबाद थाना पुलिस ने क्रेटा कार लूटने वाले दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की कार को भी बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में फर्नीचर व्यापारी प्रेमचंद जागिड़ ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 11 दिसंबर 2022 की रात को वह अपनी कार से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान अजमेर जयपुर रोड पर महलां से आगे रोड के किनारे वह पेशाब करने के लिए उतरे। कार में बैठने के दौरान एक गाड़ी में भरकर आए पांच छह बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में पटक लिया और उनके हाथ पर बांध दिए। बदमाश मारपीट कर उनकी कार और अन्य सामान को जयपुर की तरफ ले गए। रास्ते में एक व्यापारी प्रेमचंद के हाथ पैर बांधकर सुनसान रास्ते में पटक कर भाग गए।
यह भी पढ़ेः खुली जेल से बंदी फरार, एक सप्ताह में ही दो बंदी हो चुके फरार
सीसीटीवी कैमरों से पकड़ में आए बदमाश
पुलिस ने बताया कि किसी तरह व्यापारी खुद के हाथ पैर खोलकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया। एएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि टीम ने घटनास्थल के आस पास व टोल के सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक कर तत्परता से अज्ञात बदमाशों द्वारा काम में ली गई गाड़ी की पहचान कर एक टीम को नूह मेवात रवाना किया । सूचनाओं के आधार पर शातिर बदमाश जैयमत थाना पुनहाना जिला नूह, हरियाणा निवासी अजहरुद्दीन उर्फ अजरू पुत्र रकमुदीन मेव व रीठट थाना पिनगवां जिला नूह, हरियाणा निवासी सदरूदीन उर्फ सदर पुत्र अली मोहम्मद मेव,को बापर्दा गिरफ्तार कर व्यापारी से लूटी गई कार को जब्त कर लिया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से लूट की अन्य वारदातों के बारे में जानकारकी जुटा रही है।