जयपुर के जेडीए सर्किल पर शुक्रवार को 120 किलोमीटर की स्पीड से स्कूटी सवार को टक्कर मारने के आरोपी लग्जरी कार चालक सिद्धार्थ शर्मा को गुपचुप में जमानत दिलाने की तैयारी कर ली गई थी। थाने में मुचलका भी भरवा लिया गया था। लेकिन समय रहते मामला सामने आने पर आरोपी एएसआई रामप्रताप मीणा को निलंबित कर दिया गया है। हुआ यों कि शुक्रवार सुबह 6 बजकर 21 मिनट बजे सिद्धार्थ ने स्कूटी सवार अभय डागा को कार से टक्कर मारी थी। दुर्घटना थाने के एएसआइ रामप्रताप मीणा अन्य पुलिसकर्मी सिद्धार्थ को थाने ले आए। करीब ढाई घंटे बाद ही सुबह 9 बजे एएसआइ रामप्रताप ने थाने में ही शराब के नशे में धुत्त सिद्धार्थ का जमानत मुचलका भर दिया। इससे आरोपी सिद्धार्थ थाने से ही छूटकर चला जाता, जबकि घायल अ भय के परिजन दोपहर करीब 2 बजे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे। मामला पता चलने पर डीसीपी राहुल प्रकाश ने जांच के बाद शनिवार को एएसआइ रामप्रताप मीणा को निलंबित कर दिया।