14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

एटीएम कार्ड के साथ हुआ कुछ ऐसा, कहीं आपका तो नहीं

बारां के छबड़ा कुंभराज मार्ग पर स्थित नाले के समीप मंगलवार सुबह लगभग चार सौ से अधिक एटीएम कार्ड नाले में पड़े मिले। यह सभी एटीएम कार्ड बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छबड़ा द्वारा जारी किए गए हैं।

Google source verification

बारां के छबड़ा कुंभराज मार्ग पर स्थित नाले के समीप मंगलवार सुबह लगभग चार सौ से अधिक एटीएम कार्ड नाले में पड़े मिले। यह सभी एटीएम कार्ड बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छबड़ा द्वारा जारी किए गए हैं। यह कार्ड नाले में कैसे आए इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है। इस बीच बैंक प्रबंधन ने मामले की तहकीकात के लिए एक जांच टीम गठित की है। दरअसल बैंक द्वारा किसानों के बचत खाते खोले गए थे। एटीएम कार्ड किसानों को डिलीवर किए जाने थे। लिफाफों में बंद यह एटीएम कार्ड गोपनीय दस्तावेज हैं, लेकिन यह कार्ड नाले में पहुंचा दिए गए। बैंक प्रबंधन इस मामले में मुंह बंद किए बैठा है। मैनेजर गुलाब चंद्र बैरवा को जब यह जानकारी दी गई तो वह इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए। बैंक में मौजूद कई बैंक खाताधारक किसान जो अपना एटीएम कार्ड घर नहीं पहुंचने पर बैंक में शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने इस घटना को बैंक कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा बताया। बैंक प्रबंधन की लापरवाही का आलम यह था कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी के तीन घंटे बाद भी नाले में पड़े एटीएम कार्ड उठाने बैंक का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा । जब उच्चाधिकारियोंं को मामले की जानकारी मिली तब सहायक प्रबंधक अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और नाले से एटीएम कार्ड बोरे में भर कर बैंक में ले गए।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़