जयपुर जिले में श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में स्थापित मौसम वेधशाला किसानों के लिए मददगार साबित हो रही है। वेधशाला के माध्यम से इन्हें वायु की दिशा व गति, वाष्पन, वर्षा की उपलब्धता, तापक्रम की अनुरूपता आदि जानकारी मिलती है। मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर किसान फसल की सुरक्षा और विकास के कदम समय पर उठा लेते हैं। यहां अध्ययनरत शोधार्थियों और वैज्ञानिकों के लिए भी यह उपयोगी है।