साल 2025 में ले लिए साल 2047 के लिए बड़े फैसले, जानें क्या है भजनलाल सरकार का ‘विज़न डॉक्यूमेंट’?
ये विज़न डॉक्यूमेंट राज्य को आर्थिक समृद्धि, सतत् विकास एवं समावेशी प्रगति की दिशा में एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने का रोडमैप साबित होगा। विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप संबंधित विभाग विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगे और वित्तीय आवश्यकताओं का वर्षवार आंकलन कर उपलब्ध संसाधनों के अनुसार इसकी क्रियान्विति करेंगे।
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप राज्य सरकार के ‘विकसित राजस्थान@2047’ विजन डॉक्यूमेंट को भजनलाल मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दे दी है।