17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीसलपुर डेम का चौथा गेट दोपहर में खोला रात को किया गेट

बीती रात तक 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी बुधवार शाम पानी की ज्यादा आवक होने पर खोला चौथा गेटदेरारात एक गेट किया बंद, घटी पानी की निकासीत्रिवेणी में अब भी तेज है पानी का बहाव

Google source verification

जयपुर। गुलाबीनगर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में इस बार मानसून जमकर मेहरबान हुआ है। वहीं डेम में पानी की जबदरस्त आवक लगातार बनी हुई है। बुधवार को चित्तौड़गढ़ में मुसलाधार बारिश से त्रिवेणी में पानी का बहाव चार मीटर तक पहुंचने पर बीती शाम बीसलपुर डेम के चौथे गेट को भी खोलना पड़ा। इस दौरान 72 हजार क्यसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया हालांकि देररात त्रिवेणी में पानी का बहाव घटने पर एक गेट बंद कर पानी की निकासी 48 हजार क्यूसेक की गई है।
गौरतलब है कि बीते 19 अगस्त को बीसलपुर डेम ओवरफ्लो हुआ और डेम के दो गेट खोलकर पानी की निकासी बनास नदी में शुरू हुई। वहीं आज लगातार 11वें दिन भी डेम के गेट खुले हैं और डेम से पानी की निकासी लगातार बनी हुई है। डेम से अभी तक करीब 8 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। बीती शाम त्रिवेणी में पानी की बहाव चार मीटर उंचाई तक पहुंचने पर डेम में पानी की आवक बढ़ी। जिसके कारण डेम के चार गेट तीन—तीन मीटर उंचाई तक खोलकर 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी हुई। वहीं देररात त्रिवेणी में का जलस्तर 3.50 मीटर होने पर डेम के एक गेट को बंद कर 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। आज सुबह तक डेम के खुले तीन गेट से पानी बनास में छोड़ा जा रहा है।

सिंचाई को जितना उतने पानी की हुई निकासी
बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा के अनुसार 19 अगस्त से लेकर आज तक डेम से 8 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। वहीं डेम से हर साल नवंबर से लेकर फरवरी तक सिंचाई के लिए लगभग इतना ही पानी डेम से नहरों में छोड़ा जाता है। वहीं अब भी डेम में आगामी दिनों में पानी की आवक होना तय है ऐसे में आगामी दिनों में डेम के कुछ और गेट खोले जाने की संभावना है।

अगले दो महीने स्थिर रहेगा वाटर लेवल
प्रदेश से मानसून विदा होने में अब भी करीब 15 दिन शेष हैं और ऐसे में अगले दो महीने तक बीसलपुर डेम का गेज 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर रहने की उम्मीद जल संसाधन विभाग के अफसरों ने जताई है। खारी,डाई, बनास नदी में इस बार पानी का बहाव तेज है और माना जा रहा है कि अगले दो महीने तक बीसलपुर डेम में भी इन नदियों के पानी की आवक होती रहेगी। दूसरी तरफ जयपुर,अजमेर और टोंक को रोजाना जलापूर्ति से डेम का जलस्तर रोजाना करीब तीन से पांच सेंटीमीटर घटता है लेकिन नदियों के पानी की आवक से डेम का जलस्तर अक्टूबर तक 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर रहने की संभावना है।

 

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़