23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीसलपुर की लाइन में डिग्गी के पास आया लीकेज,आस-पास का इलाका बना दरिया,देखें इस विडियो में

लीकेज की मरम्मत के लिए 30 घंटे का शटडाउन लियाशुक्रवार सुबह होगी पानी की सप्लाई

Google source verification


जयपुर।
बीसलपुर पाइप लाइन के स्कोर वॉल्व में बुधवार को डिग्गी के पास लीकेज सामने आने पर जलदाय विभाग के इंजीनियरों हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर शहर अजय सिंह राठौड ने बीसलपुर सिस्टम से 30 घंटे के शटडाउन की घोषणा की है। शटडाउन के दौरान लीकेज की मरम्मत की जाएगी। शटडाउन के कारण जयपुर शहर में शुक्रवार सुबह पानी की सप्लाई शुरू होगी। डिग्गी के पास स्कोर वॉल्व के लीक होते ही आस-पास का इलाका दरिया बन गया। खेतों में पानी बहने लगा और आस-पास के ग्रामीण लीक हो रहे स्कोर वॉल्व को देखने के लिए पहुंचने लगे