19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीसलपुर सिस्टम की 2300 एमएम की लाइन में आया लीकेज,,,देखें इस विडियो में,कैसे बह रहा लाखों लीटर पानी,मेंटीनेंस का काम शुरू

जयपुर शहर में गुरुवार शाम को नहीं होगी पानी की सप्लाई-बीसलपुर सिस्टम की स्कोर वॉल्व की कनेक्टिंग लाइन में लीकेज- शुक्रवार सुबह से सुचारू रूप से मिलेगा पानी - जलदाय विभाग बोला, जरूरत का पानी एकत्र करके रखें

Google source verification


जयपुर. भट्टी जैसी गर्मी में बूंद-बूंद के लिए जूझ रही शहर की लाखों की आबादी के लिए आने वाले एकाध दिन और भी मुश्किल वाले होंगे। क्योंकि रेनवाल के पास बांडी नदी में जमीन के 5 मीटर नीचे से गुजर रही लाइन की स्कोर वॉल्व की कनेक्टिंग लाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे से 6 घंटे का ‘परेशानी का शटडाउन’ लिया जाएगा। जलदाय इंजीनियरों ने दावा किया है कि शहर में शाम की सप्लाई बाधित रहेगी और शुक्रवार सुबह से पूरे शहर में सप्लाई सुचारू रूप से होगी। जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने लोगों से अपील की है कि जरूरत के हिसाब से पानी एकत्र करके रख लें। पानी में कटौती करेंगे

शटडाउन लेने से पहले शहर में सप्लाई बहाल रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। बुधवार शाम और गुरुवार सुबह शहर में होने वाली सप्लाई में 10 मिनट की कटौती होगी। सभी 220 टंकियों और जलाशयों को भर लिया जाएगा। जिससे गुरुवार को लगभग पूरे शहर में सप्लाई बहाल रह सके। शाम 4 बजे सूरजपुरा पर सभी पंप चालू कर दिए जाएंगे। पानी सभी पंप हाउस पर पहुंचने में देरी के कारण शाम की सप्लाई बाधित रहेगी।
फरवरी में 93 घंटे झेला दर्द

बीसलपुर सिस्टम की मरम्मत के लिए इंजीनियरों ने फरवरी में 48 घंटे का शटडाउन लिया था। लेकिन लोगों ने दावे के विपरीत 93 घंटे तक शटडाउन का दर्द झेला। पांच दिन तक पानी नहीं आने पर शहर में हाहाकार मचा रहा।
बीसलपुर सिस्टम की लाइन में आए लीकेज की मरम्मत के लिए गुरुवार को छह घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है। लोग अपनी जरूरत का पानी एकत्र कर लें। गुरुवार शाम शहर में सप्लाई बाधित रहेगी लेकिन शुक्रवार सुबह से शहर में सप्लाई सुचारू हो जाएगी।
आरसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता,जयपुर द्वितीय