जयपुर। लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने गुरुवार को 58 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जयपुर की हॉट सीट हवामहल से हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है। जयपुर की आदर्श नगर, किशनपोल और सिविल लाइंस विधानसभा सीट से टिकट का इंतजार बढ़ गया है। पार्टी ने इन तीनों सीटों को होल्ड पर रखा है। इन तीनों सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है।