नदबई कस्बे में चोर दिनदहाड़े एक महिला की चेन तोड़कर बाइक सवार तीन युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर समीपवर्ती लोगों ने बाइक सवारों को पकड़ने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका। कस्बे के नगर पालिका सामने स्थित वीआईपी कॉलोनी निवासी पीड़िता अपने घर के बाहर कार्य कर रही। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने महिला से पता पूछने का झांसा दिया। बाद में महिला के गले की चेन तोड़कर फरार हो गए। अचानक हुए हमले से महिला घबरा गई। समीपवर्ती लोगों ने बाइक सवार युवकों का पीछा करने का प्रयास किया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका।