जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को यहां राजभवन में राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जाॅर्ज मसीह को शपथ दिलाई। मुख्य न्यायाधीश मसीह रात को जयपुर से जोधपुर रवाना हो गए। वे बुधवार व गुरुवार को जोधपुर और शुक्रवार को जयपुर में सुनवाई करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश मसीह ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। इससे पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा न्यायाधीश मसीह को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने का वारंट पढ़कर सुनाया। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी, राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान व पूर्व न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायाधीश मसीह के परिजन उपस्थित रहे। समारोह में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के करीब पांच न्यायाधीश भी शामिल हुए, जो मंगलवार रात जयपुर से लौट गए।
उधर, शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य न्यायाधीश मसीह ने जयपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर का दौरा किया और कर्मचारियों से मुलाकात की।
पंजाब में जन्मे, हिमाचल-यूपी में पढ़ाई
न्यायाधीश मसीह का मार्च 1963 में पंजाब के रोपड़ में जन्म हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश स्थित कसौली में कान्वेंट स्कूल में और अलीगढ़ के सैफुद्दीन ताहिर स्कूल में स्कूली शिक्षा पूरी हुई। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक व एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने जून 1987 से जुलाई 2008 तक वकालत की। इस दौरान वकील के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए पंजाब सरकार की पैरवी भी की।