हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक प्रशंसक को उस समय बुरी तरह झटक दिया, जब वह उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के मुताबिक खट्टर करनाल में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उसी दौरान उनका एक प्रशंसक सेल्फी लेने के उद्देश्य से उनके निकट आया। इससे पहले कि वह सेल्फी लेता खट्टर ने उसे बुरी तरह झटक दिया।खट्टर का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर ट्रोल किया।