हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से अपने गहन सैन्य सहयोग के कारण चीन ने श्रीलंका को एक युद्धपोत गिफ्ट में दिया है. इसके अलावा, चीन के रोलिंग-स्टॉक निर्माता ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही श्रीलंका को 9 नए किस्म की डीजल ट्रेनें भी देगा. चीन ने श्रीलंका को गिफ्ट के तौर पर P625 युद्धपोत दिया है, जो पिछले हफ्ते कोलंबो पहुंचा. इसके अलावा चीन ने टाइप 053 फ्रिगेट युद्धपोत भी श्रीलंका को गिफ्ट के रूप में भेंट किया है. चीनी नौसेना ने टाइप 053 फ्रिगेट का इस्तेमाल 1994 में पहली बार किया था. वहीं, 2015 में चीनी नौसेना द्वारा 2,300 टन के इस युद्धपोत का इस्तेमाल बंद कर दिया था. अब इस युद्धपोत को चीन ने श्रीलंका की नौसेना को गिफ्ट में दे दिया है. आपको बता दे कि श्रीलंका की नौसेना के पास भारत, अमेरिका, चीन और इजराइल के साथ लगभग 50 युद्धक, समर्थक जहाज और गश्ती जहाज हैं. वहीं, भारत ने साल 2006 और 2008 में दो तट गश्ती पोत श्रीलंका की नौसेना को गिफ्ट में दिया था.