31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सफाईकर्मियों की हड़ताल… घरों से नहीं उठाया गया कचरा

नौ जून से पहले जारी होगी संशोधित विज्ञप्ति सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि सफाईकर्मी भर्ती की पत्रावली पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। नौ जून तक आप सरकार को समय दीजिए। इससे पहले संशोधित विज्ञप्ति जारी होगी। वहीं, महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार और निगम प्रशासन सफाईकर्मियों के साथ है। उनके काम पर लौटने से शहर को राहत मिलेगी।

Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Jun 07, 2023

जयपुर. सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दोपहर बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति निकालने से लेकर अन्य मांगों पर सहमति बन गई और शाम को सफाईकर्मी काम पर लौट आए। इससे पहले सुबह से ही सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे। घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। सिविल लाइन्स, हवामहल-आमेर और किशनपोल जोन में सफाईकर्मियों के समर्थन में कुछ हूपर नहीं निकले। इसके अलावा रात को सड़क पर आने वाला कचरा सुबह नहीं उठाया गया। इससे जगह-जगह कचरे ढेर लग गए।