जयपुर. सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दोपहर बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति निकालने से लेकर अन्य मांगों पर सहमति बन गई और शाम को सफाईकर्मी काम पर लौट आए। इससे पहले सुबह से ही सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे। घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। सिविल लाइन्स, हवामहल-आमेर और किशनपोल जोन में सफाईकर्मियों के समर्थन में कुछ हूपर नहीं निकले। इसके अलावा रात को सड़क पर आने वाला कचरा सुबह नहीं उठाया गया। इससे जगह-जगह कचरे ढेर लग गए।