जयपुर/बूंदी
बूंदी के नैनवां में पांच सौ साल पुरानी बावड़ी के कचरे से अटे होने के बाद भी जब अफसरों की नींद नहीं टूटी, तो लोगों ने मोर्चा संभाल लिया, फिर क्या था शंभूबाग में लोगों के श्रमदान से पांच सौ साल पुरानी बावड़ी चमक उठी। अमृतं जलम् अभियान के तहत लोगों ने श्रमदान किया, बावड़ी से करीब बीस क्विंटल से अधिक कूड़ा-करकट बाहर निकाला। सफाई के लिए कोई घर से झाडू लेकर तो कोई कचरे को उठाने के लिए तगारी लेकर श्रमदान करने पहुंचा था।