वेदांता ग्रुप के चेयरमैन (Vedanta Group Chairman ) और दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil agarwal)ने अपने बेटे अग्निवेश के निधन(Agnivesh Death) के बाद सोशल मीडिया पर एक बेहद मार्मिक पोस्ट साझा (RIP Agnivesh)की, जिसने न केवल उनके व्यक्तिगत दुःख को बयां किया, बल्कि परिवार और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना को भी उजागर किया। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM)ने भी दुख व्यक्त किया है