राजस्थान के अलवर जिले के बहुचर्चित पहलू खां की मौत के मामले में नया एक नया मोड़ सामने आया है…पुलिस ने मामले में एक और चार्जशीट पेश की है, जिसमें पहलू खां, उसके दोनों लडक़ों और पिकअप चालक को गोतस्कर माना है…वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में गोरक्षकों की पिटाई से मरने वाले पहलू खां के खिलाफ चार्जशीट का ठीकरा पिछली बीजेपी की सरकार पर फोड़ा है…. साथ ही आश्वासन दिया कि अगर मामले की जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसकी दोबारा से जांच होगी…अशोक गहलोत का ये बयान उस समय सामने आया है, जब पहलू खां के खिलाफ चार्जशीट दायर करने को लेकर सूबे की कांग्रेस सरकार घिरी हुई है…..इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहलू खां केस की जांच पिछली बीजेपी सरकार के दौरान की गई थी….. इस मामले की चार्जशीट भी बीजेपी सरकार के दौरान पेश की गई थी… अगर इस जांच में किसी भी तरह की खामी पाई जाती है, तो इस मामले की जांच फिर से होगी…