समुदाय आधारित उत्सवों को मिलेगा बढ़ावा
—विभाग करेगा प्रचार ताकि केंद्र पर हो सके आयोजन
—केंद्र पर होते हैं गोद भराई, प्रवेशोत्सव व अन्नप्राशन कार्यक्रम
जयपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर समुदाय आधारित उत्सवों का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों को बढ़ावा देने और महीने में कम से कम पांच आयोजन करने के संबंध में विभाग ने सभी जिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
विभाग की मानें तो इन आयोजनों में मुख्य रुप से गोद भराई, प्रवेशोत्सव, गर्भावस्था परामर्श दिवस, अन्नप्राशन और सुपोषण दिवस आदि शामिल है। इन कार्यक्रमों के लिए विभाग की ओर से बजट जारी किया जाता है। प्रत्येक आयोजन के लिए फिलहाल ढाई सौ रुपए दिए जा रहे है। इन कार्यक्रमों के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने के लिए विभाग ने केंद्र पर आने वाली और केंद्र पर नहीं आने वाली महिलाओं को जानकारी देने को कहा है। ताकि समुदाय आधारित उत्सवों के माध्यम से समाज के लोग भी आपस में जुड़ सके।
ऐसे होते है आयोजन—
आंगनबाड़ी केंद्रों पर ये उत्सव आयोजित किया जाते है। केंद्र पर लोग आते है बधाई गान और नाच गाना होता है। इसके बाद सभी को पतासे व अन्य मिठाईयां बांटी जाती है।