26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती के 6552 युवाओं को मिली नौकरी, 4617 अभ्यार्थियों को मिला पंसद का जिला

शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति देने आदेश देने की तैयारी कर ली है। 11 से 13 अप्रैल के बीच जिला स्तर पर काउंसलिंग के साथ ही नियुक्ति आदेश दिए जाएंगे। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा. 2022 में चयन बोर्ड ने जिन अभ्यार्थियों के नाम स्वीकृत किए हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 03, 2023

शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति देने आदेश देने की तैयारी कर ली है। 11 से 13 अप्रैल के बीच जिला स्तर पर काउंसलिंग के साथ ही नियुक्ति आदेश दिए जाएंगे। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा. 2022 में चयन बोर्ड ने जिन अभ्यार्थियों के नाम स्वीकृत किए हैं। उन्हें जिले आवंटित कर दिए गए हैं। पहले चरण में कुल 6552 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए जिला आवंटन किया जा चुका है। इनमें से 4617 अभ्यर्थियों को प्रथम प्राथमिकता का जिला प्राप्त हुआ है। यानी अभ्यार्थियों ने जो जिला मांगा थाए उन्हें वहीं जला दिया गया है। जबकि करीब एक हजार अभ्यार्थियों को उनकी इच्छा का जिला आवंटित नहीं हुआ। पद कम और मांग ज्यादा होने के कारण सभी को इच्छित जिले में नियुक्ति नहीं मिल सकी है।
आवंटित अभ्यर्थियों को 11 से 13 अप्रेल तक जिला स्तरीय काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। वरीयता के हिसाब से अभ्यार्थियों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसमें महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता मिल सकती है। अभ्यार्थियों को पंद्रह अप्रैल तक संबंधित स्कूल में नियुक्ति मिल सकती है।