10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

‘बल्लामार’ विधायक के बाद अब महाराष्ट्र में ‘कीचड़बाज’ विधायक, इंजीनियर के साथ की बदसलूकी

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की ओर से निगम अधिकारी की बैट से पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता के विधायक बेटे की शर्मनाक हरकत सामने आई। जानकारी के अनुसार विधायक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान नितेश राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए। जिस पर उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कीचड़ से भरी बाल्टी प्रकाश शेडकर पर डलवा दी। इसके बाद जिस पुल पर वह खड़े थे, उसी पुल से इंजीनियर को बांधने की भी कोशिश की। कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने इंजीनियर से बदसलूकी का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया, जिसमें वह इंजीनियर से बदसूलकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब इस बारे में नितेश राणे से बात की गई तो उन्होने कहा कि ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाना जरुरी है। हालांकि मामले में विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Google source verification

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की ओर से निगम अधिकारी की बैट से पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता के विधायक बेटे की शर्मनाक हरकत सामने आई। जानकारी के अनुसार विधायक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान नितेश राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए। जिस पर उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कीचड़ से भरी बाल्टी प्रकाश शेडकर पर डलवा दी। इसके बाद जिस पुल पर वह खड़े थे, उसी पुल से इंजीनियर को बांधने की भी कोशिश की। कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने इंजीनियर से बदसलूकी का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया, जिसमें वह इंजीनियर से बदसूलकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब इस बारे में नितेश राणे से बात की गई तो उन्होने कहा कि ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाना जरुरी है। हालांकि मामले में विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़