19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

टीकाकरण कर लम्पी से सुरक्षित होंगे गोवंश

जयपुर @ पत्रिका. गोवंशीय पशुओं में होने वाले लम्पी रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग ने शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 20, 2023

जयपुर @ पत्रिका. गोवंशीय पशुओं में होने वाले लम्पी रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग ने शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी। राजधानी जयपुर में विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल के निर्देशन में बहुउद्देशीय चिकित्सालय हिंगोनिया में टीकाकरण शुरू किया गया। कुणाल ने कहा कि प्रदेश में गोवंशीय पशुओं में लम्पी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है, जिससे रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

1 करोड़ 39 लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ के मुताबिक राज्य में कुल एक करोड़ 39 लाख पशुओं का जल्द टीकाकरण किया जाएगा। वहीं अतिरिक्त निदेशक खुशीराम मीणा ने पशुपालकों से अपील की है कि यदि गोवंशीय या अन्य किसी पशु में लम्पी के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र या कंट्रोल रूम से संपर्क करें, ताकि रोग की समय रहते प्रभावी रोकथाम की जा सके। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक एकत्रित किए गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट में लम्पी की पुष्टि नहीं हुई है।