Cricket World Cup-2019 : क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) में आज क्रिकेट के मक्का के नाम से प्रसिद्ध लॉर्डस (Lords) में अंतिम मुकाबला जारी है। मेजबान इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व विजेता (World Cup Winner) बनने के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है। जहां इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश में है। इस बार विश्व कप फाइनल जीतने वाली टीम को 28 लाख डॉलर (Doller) की इनामी राशि और विश्व कप ट्रॉफी की प्रतिकृति दी जाएगी। वहीं उप विजेता टीम को 20 लाख डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि विश्व कप की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर है, जिनमें सेमी फाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। आइए चलते हैं हमारे विशेष सैग्मेंट किसमें कितना है दम की ओर….