10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज, पार्टी के पुराने नेता ने दिया ये बयान

कांग्रेस अध्यक्ष पद लेकर जहां एक ओर कशमकश जारी है...वहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी रुप से अभी भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही द्विवेदी ने कहा कि राहुल को उत्तराधिकारी का नाम सुझाने के लिए समिति का गठन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा कि यह इस्तीफा अन्य कांग्रेस नेताओं के लिए आदर्श है। हालांकि, द्विवेदी ने यह भी कहा कि मौजूदा वक्‍त में कार्यसमिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए और पार्टी के नए अध्‍यक्ष के नाम पर जल्द फैसला किया जाना चाहिए। पार्टी अध्‍यक्ष द्वारा कुछ संवैधानिक तंत्र का गठन किया जाना चाहिए था जिसमें कार्यसमिति के सदस्यों की राय ली जानी चाहिए। आपको बता दें कि द्विवेदी लंबे समय तक कांग्रेस के महासचिव रहे हैं। साल 2018 में उन्होने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले लिया था।

Google source verification

कांग्रेस अध्यक्ष पद लेकर जहां एक ओर कशमकश जारी है…वहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी रुप से अभी भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही द्विवेदी ने कहा कि राहुल को उत्तराधिकारी का नाम सुझाने के लिए समिति का गठन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा कि यह इस्तीफा अन्य कांग्रेस नेताओं के लिए आदर्श है। हालांकि, द्विवेदी ने यह भी कहा कि मौजूदा वक्‍त में कार्यसमिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए और पार्टी के नए अध्‍यक्ष के नाम पर जल्द फैसला किया जाना चाहिए। पार्टी अध्‍यक्ष द्वारा कुछ संवैधानिक तंत्र का गठन किया जाना चाहिए था जिसमें कार्यसमिति के सदस्यों की राय ली जानी चाहिए। आपको बता दें कि द्विवेदी लंबे समय तक कांग्रेस के महासचिव रहे हैं। साल 2018 में उन्होने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले लिया था।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़