जयपुर। युवा हल्ला बोल के प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस के नेतृत्व में मंगलवार को अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया। ईरा बोस ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया लम्बे समय से चल रही है। कई ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हैं जिनकी अब आयु सीमा भी पूरी हो चुकी है। पेपर रद्द होने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी हो गई है। इसमें नए अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन पदों की संख्या में कभी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। ऐसे में अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 60 हजार करने की मांग सरकार से कर रहे हैं।